देश की खबरें | महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों की वापसी का आह्वान किया

अनंतनाग, 30 अगस्त पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में ‘‘निराशा का माहौल उसके बाद ही खत्म होगा।’’

मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा इलाके के थजिवारा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कश्मीर घाटी में निराशा का माहौल तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कि कश्मीरी पंडित अपने घरों में वापस नहीं लौट आते और सम्मान एवं खुशी के साथ जीवन व्यतीत नहीं रहते।’’

पीडीपी प्रमुख ने यहां एक मंदिर में विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया, जिसमें बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित भी शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने घाटी में पंडितों की वापसी के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से कामना करती हूं और मैंने यहां भी यही प्रार्थना की कि हमारे दुखों को दूर करें और वह दिन लाएं, जब आज की तरह हम कश्मीरी पंडितों और मुस्लिम भाई-बहनों को यहां आनंद लेते हुए देखें तथा हमारे कश्मीरी पंडित भाई जो जम्मू या दिल्ली में हैं या कहीं और, अपने घरों को लौटें और पहले की तरह सम्मान के साथ अपना जीवन जिएं।’’

इस बीच, महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने भाजपा पर बच्चों के मन में जहर फैलाने का आरोप लगाया।

भाजपा पर हमला बोलते हुए इल्तिजा ने थजिवारा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे अब बच्चों के बीच इस जहर को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखे हैं जहां बच्चे नफरत भरे नारे लगा रहे हैं।’’

वह उस सोशल मीडिया वीडियो के बारे में पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक शिक्षिका कक्षा दो के छात्रों से अल्पसंख्यक समुदाय के उनके सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कह रही हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)