RCBW vs UPW, WPL 2024 Live Inning Updates: एस मेघना और ऋचा घोष के अर्धशतक के बदौलत आरसीबी ने यूपी वारियर्स को दिया 158 रन का लक्ष्य

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (62 रन) और सब्बीनेनी मेघना (53 रन) की सही समय पर खेली गयी अर्धशतकीय पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) महिला टीम ने शनिवार को यहां महिलाओं की प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ छह विकेट पर 157 रन बनाये।

एस मेघना(Photo Credit: @RCBTweets)

RCBW vs UPW, WPL 2024: बेंगलुरु, 24 फरवरी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (62 रन) और सब्बीनेनी मेघना (53 रन) की सही समय पर खेली गयी अर्धशतकीय पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) महिला टीम ने शनिवार को यहां महिलाओं की प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ छह विकेट पर 157 रन बनाये. मेघना ने 44 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जमाया जबकि ऋचा की 37 गेंद की पारी में 12 चौके जड़े थे. इन दोनों ने तब चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 71 रन की भागीदारी निभायी जब टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 7.5 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे. यह भी पढ़ें: आरसीबी ने यूपी वारियर्स को दीं 158 रनों की टारगेट, ऋचा घोष और एस मेघना ने खेली अर्धशतकीय पारी

मेघना और ऋचा दोनों ने हालात के अनुसार समझदारी से खेलते हुए भागीदारी के लिए समय लिया लेकिन क्रीज पर जमने के बाद टीम को संकट से बाहर निकाला. इस दौरान मेघना को 20 और 22 रन पर जीवनदान मिला। उन्होंने मैदान के चारों ओर शानदार शॉट लगाये. उनका बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ पर एक्सट्रा कवर में लगा छक्का शानदार रहा.

मेघना ने 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऋचा ने साइमा ठाकोर पर 14वें ओवर में 16 रन जड़ दिये और तहलिया मैकग्रा पर चौके से 31 गेंद में पचासे तक पहुंच गयीं. राजेश्वरी ने इस भागीदारी का अंत किया. उनकी गेंद पर मेघना को एलिसा हीली ने स्टंप आउट किया. इन दोनों के अलावा कप्तान स्मृति मंधाना (13 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं. सोफी डेविने और एलिसे पैरी कोई कमाल नहीं कर सकीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\