देश की खबरें | चिकित्सा अवसंरचनाः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने 368 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

चेन्नई, नौ फरवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राज्यभर में विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की नई इमारतों का शिलान्यास किया।

एक सरकारी विज्ञप्ति में मंगलवार को बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने चेन्नई में सरकारी किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल (केएमसी), मदुरै में सरकारी राजाजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कोयंबटूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमारतों का शिलान्यास किया। इनपर 368.2 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिलान्यास किया गया था।

मुख्यमंत्री ने तिरूचेंदुर और परमाकुडी सरकारी अस्पतालों की 10.92 करोड़ रुपये लागत से बनाई गई इमारतों का उद्घाटन भी किया।

पलानीस्वामी ने राज्य के अलग अलग हिस्सों में बिजली उपकेंद्रों (स्टेशनों) और कृष्णगिरी एवं नमक्कल जिलों में सात उच्च माध्यमिक विद्यालयों की नई इमारतों का भी उद्घाटन किया।

युवा कल्याण और खेल विभाग के तहत नए बुनियादी ढांचे को समर्पित करने के अलावा उन्होंने केरम चैम्पियन के सगायाभारती को 40 लाख रुपये तथा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश को पांच लाख रुपये का चेक दिया।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित भी किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)