नयी दिल्ली, 26 जून तत्कालीन उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने सोमवार को एकीकृत नगर निकाय में नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभाल लिया। वह मुखर्जी नगर से भाजपा पार्षद हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बेगमपुर से पार्षद जय भगवान ने आम आदमी पार्टी (आप) शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में विपक्ष के उप नेता का पदभार संभाला।
सिंह ने कहा कि वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाएंगे और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
पूर्व महापौर ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षदों को अपने साथ लेंगे और “रचनात्मक विपक्ष” की भूमिका निभाएंगे और निगम तथा दिल्ली के लोगों के हितों के लिए काम करेंगे।
पिछले साल चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में ‘आप’ ने जीत हासिल की थी।
पार्षद मुकेश गोयल ‘आप’ शासित एमसीडी में सदन के नेता हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)