
नयी दिल्ली, 14 फरवरी : दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों ने बदलाव के लिए नया नेतृत्व चुना है और इस परिवर्तन का शहर एवं यहां के निवासियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा. उपराज्पाल ने यहां आयोजित ‘स्वच्छता सैनिकों के साथ संवाद’ कार्यक्रम में कहा कि कुछ क्षेत्रों, विशेषकर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का रखरखाव अच्छा है जबकि अन्य क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र भी एनडीएमसी क्षेत्रों की तरह स्वच्छ और सुंदर बनें.’’ उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ रखना मुख्य रूप से एमसीडी की जिम्मेदारी है, जिसमें 50,000 सफाई कर्मचारी हैं. यह भी पढ़ें : शेयरधारकों को परामर्श देने वाली कंपनियों ने वेदांता समूह के कारोबारों का अलग करने का किया समर्थन
सक्सेना ने कोविड-19 महामारी, यमुना बाढ़ और जी-20 सौंदर्यीकरण अभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने आम नागरिकों से भी सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया. उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘जब हम राजधानी में गड्ढे और कचरा देखते हैं तो इससे चिंता होती है कि क्या हम वास्तव में देश की राजधानी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.’’