नयी दिल्ली, 21 अप्रैल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल को पीठासीन अधिकारी नामित करने की मंजूरी दी है।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में बताया कि पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की फाइल उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास मंजूरी के लिए भेजी गयी है।
उन्होंने लिखा, ‘‘महापौर का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। पिछली परिपाटी के अनुसार मैंने वरिष्ठतम पार्षद मुकेश गोयल का नाम महापौर एवं उपमहापौर के चुनाव के सत्र की खातिर पीठासीन अधिकारी के रूप में मंजूर किया है। (मैंने) यह फाइल उपराज्यपाल के पास भेजी है। यह फैसला तबतक उपराज्यपाल पर बाध्यकारी है, जबतक वह इस मामले को राष्ट्रपति के पास भेजने का फैसला नहीं करते।’’
उपराज्यपाल के कार्यालय के सूत्रों ने पुष्टि की कि फाइल प्राप्त हो गई है, लेकिन कहा कि सक्सेना ने अभी तक निर्णय नहीं लिया है।
भाजपा की दिल्ली इकाई ने हालांकि कहा कि यह “अफसोसजनक” है कि मुख्यमंत्री महापौर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति जैसी संवैधानिक व्यवस्था के मुद्दे पर भी जनता को “गुमराह” करने की कोशिश कर रहे हैं।
फरवरी में भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के सक्सेना के फैसले का आप ने जबर्दस्त विरोध किया था और फिर विवाद खड़ा हो गया था।
भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में एक वरिष्ठ पार्षद की नियुक्ति पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन केजरीवाल यह कहकर लोगों को 'गुमराह' करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके द्वारा सुझाया गया नाम उपराज्यपाल के लिए बाध्यकारी है।
महापौर पद के लिए चुनाव शर्मा ने आप पार्षदों और एमसीडी के नेताओं के विरोध के बीच कराया था।
आप ने उपराज्यपाल द्वारा एमसीडी में 10 ‘एल्डरमैन’ (मनोनीत सदस्य) नियुक्त किये जाने का भी विरोध किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)