जयपुर, तीन जून राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को गंगानगर 46.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। संगरिया में अधिकतम तापमान 46 डिग्री, पिलानी में 45.8 डिग्री, चूरू में 45.1 डिग्री, वनस्थली में 44.6 डिग्री, धौलपुर-फतेहपुर में 44.5, करौली में 44.4 डिग्री, अलवर में 44 डिग्री, बाड़मेर-जैसलमेर-बीकानेर में 43.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार राज्य के सभी प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया। बीती रात कोटा में सबसे अधिक तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर रहा।
अन्य स्थानों पर रात का तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग ने आगामी दिनों में तापमान के बढ़ने और मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जताई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)