शिलांग, 25 सितंबर मेघालय में शुक्रवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 285 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में ठीक हो चुके रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 3,343 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अमन वार ने कहा कि इस बीच, राज्य में संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य कोविड-19 के मामले बढ़ाकर 5,158 हो गए।
यह भी पढ़े | IANS C-Voter Bihar Opinion Poll Survey: बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता सरकार बदलना चाहते हैं: सर्वे.
उन्होंने कहा कि 80 नये मामलों में से 45 पूर्वी खासी हिल्स से, दो-दो री-भोई और दक्षिण पश्चिमी गारो हिल्स से, 20 पश्चिमी गारो हिल्स से, नौ उत्तरी गारो हिल्स से और एक-एक पूर्वी जयंतिया हिल्स और पश्चिमी जयंतिया हिल्स जिलों से आये हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में 1,772 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में मरने वालों की संख्या 43 है।
वार ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 1.41 लाख जांच हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)