मथुरा, 28 दिसंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले में रविवार शाम कोतवाली क्षेत्र में कथित तौर पर बाइक सवार दो युवकों ने दुकान से घर लौट रहे सर्राफ को लूटने का प्रयास किया, लेकिन लूट में असफल रहने पर उन्होंने सर्राफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिनमें से दो गोलियां उसके कंधे व सीने पर लगी हैं. पुलिस अधीक्षक (नगर) उदयराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल सर्राफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है.
उन्होंने बताया, कोतवाली क्षेत्र के आनन्दपुरी में सर्राफे की दुकान चलाने वाले प्रोफेसर कालोनी निवासी मोहन लाल सोनी जब घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवकों ने पहले तो पीछा किया और फिर घर से कुछ दूरी पर ही उनसे नकदी व बहुमूल्य जेवरात का थैला लूटने का प्रयास किया. अधिकारी के मुताबिक जब मोहन लाल ने थैला छोड़ने के बजाए उनका मुकाबला शुरू कर दिया और आसपास भीड़ बढ़ने लगी तो हमलावरों ने डर कर उन पर गोलियां बरसा दीं, जिनमें से दो गोलियां उनके बाएं कंधे व सीने में नीचे की ओर लगी.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नए धर्मांतरण अध्यादेश के तहत प्रतिदिन औसतन एक से अधिक गिरफ़्तारी
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बाद में उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सर्राफ की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया, पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)