Mathura: योग करते समय छत से गिरा कोलंबियाई नागरिक, इलाज के दौरान तोड़ा दम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

मथुरा: मथुरा (Mathura) में कोलंबिया (Colombia) का एक नागरिक योग (Yoga) का अभ्यास करते समय श्री युगल भजन कुटी आश्रम की छत से फिसल कर गिर गया और इस हादसे में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 43 साल के उमर अलार्नोकाटिलोक्स के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ वर्षों से मथुरा में रह रहा था. रविवार को हुए हादसे के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में वहां एक न्यूरोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति में डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया था.  International Yoga Day 2020: योग दिवस पर गिलहरी ने भी किया योगासन, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

हालांकि उसकी जान नहीं बताई जा सकी और उसने दम तोड़ दिया. कोलंबियाई दूतावास और उनके परिवार के सदस्यों से अनुमति मिलने के बाद, उसी आश्रम की निवासी मारिया कृष्णा ने हिंदू परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया. पुलिस के मुताबिक, मारिया की मुलाकात उमर से पांच महीने पहले गोवर्धन में परिक्रमा के दौरान हुई थी. तब से, वह भजन कुटी में रहने के लिए चले गए. हालांकि, उमर पिछले कई सालों से जिले में रह रहे थे.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण एसपी) शिरीस चंद्र ने कहा कि इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि कोलंबियाई दूतावास को मौत के बारे में सूचित कर दिया गया था और मृतक की महिला मित्र से अनुमति मिलने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया था.