देश की खबरें | माता अमृतानंदमयी ने बच्चों, अनुयायियों के साथ फरीदाबाद में जन्माष्टमी मनाई

फरीदाबाद (हरियाणा), 19 अगस्त आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी ने शुक्रवार को यहां जल्द शुरू होने वाले अमृता अस्पताल के परिसर में जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण के रूप में तैयार छोटे बच्चों, अपने अनुयायियों और प्रशंसकों के साथ मनाया।

इस दौरान कई देशों से आए विदेशी लोग भी उत्सव में शामिल हुए।

माता अमृतानंदमयी को उनके अनुयायी प्यार से ‘अम्मा’ बुलाते हैं।

उत्सव के दौरान मंच पर मौजूद माता अमृतानंदमयी के आसपास लोग भक्ति गीतों की धुन पर नाच रहे थे। भगवान कृष्ण के रूप में सजे कई छोटे बच्चे मंच पर उनके चारों ओर बैठे थे।

माता अमृतानंदमयी का मुख्य आश्रम ‘अमृतपुरी’ केरल के कोल्लम में स्थित है। माता अमृतानंदमयी मठ के तत्वावधान में बनाए जा रहे अत्याधुनिक अस्पताल के उद्घाटन से पहले अम्मा फरीदाबाद पहुंची हैं।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को इसका उद्घाटन करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)