देश की खबरें | नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ‘भारी भीड़’, ‘कोई भगदड़ नहीं’: रेलवे अधिकारी

नयी दिल्ली, 23 मार्च नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को विभिन्न ट्रेन के प्रस्थान में विलंब हो जाने से यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई और इस बीच वहां अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गयी। स्टेशन पर भगदड़ या ‘भगदड़ जैसी’ स्थिति नहीं थी। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, कुछ ट्रेन के देरी से रवाना होने के कारण ‘प्लेटफॉर्म नंबर’ 12 और 13 पर अतिरिक्त भीड़ जुट गयी थी।

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बेहतर प्रबंधन के लिए वरिष्ठ कमांडेंट रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और नयी दिल्ली के स्टेशन निदेशक जैसे वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर मौजूद हैं।

रेलवे अधिकारी ने बताया कि भारी भीड़ थी लेकिन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ या भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी।

उन्होंने बताया कि अनारक्षित यात्रियों को ‘होल्डिंग एरिया’ से ले जाने के ‘प्रोटोकॉल’ का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि अब कुछ ट्रेन रवाना हो चुकी हैं और स्थिति नियंत्रण में है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)