तिरुवनंतपुरम, 20 अक्टूबर वयोवृद्ध वामपंथी नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन बृहस्पतिवार को 99 वर्ष के हो गए।
अपने समर्थकों और प्रशंसकों के बीच प्यार से 'कॉमरेड वीएस' नाम से लोकप्रिय अच्युतानंदन उम्र संबंधी परेशानियों के कारण काफी समय से सार्वजनिक जीवन और मीडिया की सुर्खियों से दूर रह रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, दिग्गज नेता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां अपने आवास पर जन्मदिन मनाया। हालांकि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशंसकों को उसने मिलने नहीं दिया गया।
इस मौके पर अच्युतानंदन के बेटे वी. ए. अरुण कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “आज मेरे पिता का 99 वां जन्मदिन है।”
अरुण ने यह भी कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्होंने ऐसे महान व्यक्ति के घर में जन्म लिया।
साल 1964 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के विभाजन के बाद मार्क्सवाद कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की स्थापना करने वाले अच्युतानंदन को विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी।
बीस अक्टूबर, 1923 को अलाप्पुझा जिले में मजदूर वर्ग के एक परिवार में जन्मे वेलिक्कथ शंकरन अच्युतानंदन प्राथमिक शिक्षा के बाद ट्रेड यूनियन का हिस्सा बन गए थे।
अच्युतानंदन 1996 में माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बने। उन्होंने 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार का नेतृत्व किया।
पिछले साल प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद वह यहां अपने बेटे के साथ रह रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)