देश की खबरें | अलवर में बाजार में लगी आग
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर (राजस्थान), 15 नवम्बर राजस्थान में अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात को चूड़ी बाजार में लगी भीषण आग ने साड़ियों के पांच शोरूम और तीन मंजिला एक परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

हालांकि आग से कोई जन हानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़े | Bihar: NDA विधायकों की बैठक में फैसला, फिर से CM की कुर्सी संभालेंगे नीतीश कुमार.

थानाधिकारी राजेश शर्मा ने रविवार को बताया कि दमकल की गाड़ियों ने रविवार सुबह आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि आग के कारण दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़े | Dilip Ghosh Attacks on Mamata Government: ममता सरकार पर दिलीप घोष का हमला, बोले- आंतकवादियों का केंद्र बन गया है पश्चिम बंगाल.

शर्मा ने बताया कि आग जिन शोरूमों में लगी है, उनमें से ज्यादातर दुकानदार ऐसे थे, जो दीपावली के पूजन के बाद दुकानें बंद कर घर जा चुके थे।

उन्होंने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पायेगा। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग संभवत: दीपावली के पूजन के बाद शोरूम में रखे जलते दीपक के कारण लगी है। वहीं कुछ दुकानदारों का कहना हौ कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)