जरुरी जानकारी | सेंसेक्स की शीष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 91,629 करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली, छह दिसंबर सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 91,629.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रहीं।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.83 अंक या 2.10 प्रतिशत चढ़ा।

यह भी पढ़े | UMANG App: उमंग ऐप के जरिए EPF पेंशनधारी चेक कर सकते हैं अपना पासबुक, जीवन प्रमाण पत्र को अपडेट करने की भी सुविधा.

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।

समीक्षाधीन सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 20,272.71 करोड़ रुपये बढ़कर 3,46,497.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 17,579.92 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 10,22,900.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 16,694.01 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,69,449.98 करोड़ रुपये रही।

यह भी पढ़े | Mika Singh ने कंगना रनौत की देश भक्ति पर उठाया सवाल, कहा-आप एक्टिंग करो ना यार.

इसी तरह इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 14,524.89 करोड़ रुपये बढ़कर 4,83,304.06 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 11,970.99 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,14,118.15 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10,586.86 करोड़ रुपये बढ़कर 12,34,003.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 30,589.19 करोड़ रुपये घटकर 7,62,747.36 करोड़ रुपये रह गई। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,037.31 करोड़ रुपये घटकर 3,65,448.53 करोड़ रुपये रह गया।

इस तरह एचडीएफसी का मूल्यांकन 1,803.38 करोड़ रुपये घटकर 4,04,192.73 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 1,708.34 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,93,758.31 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)