नयी दिल्ली, 30 अगस्त शेयर बाजारों में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 2,47,30,108.97 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
इसके साथ निवेशकों की संपत्ति पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 5,76,600.66 करोड़ रुपये बढ़ी है।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 765.04 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,889.76 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 833.55 अंक उछलकर 56,958.27 के उच्च स्तर पर बंद हुआ।
पिछले तीन दिनों में मानक सूचकांक- सेंसेक्स 945.55 अंक चढ़ चुका है।
इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उछलकर 2,47,30,108.97 करोड़ रुपये पहुंच गया।
बीएसई के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) आशीष चौहान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘भारत को बधाई’’ उन्होंने कहा कि बाजार पूंजीकरण अब तक के रिकार्ड स्तर 3370 अरब डॉलर (2,47,301 अरब रुपये) पर पहुंच गया।’’
इसके साथ निवेशकों की संपत्ति पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 5,76,600.66 करोड़ रुपये बढ़ी।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार शुक्रवार को 56,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)