नयी दिल्ली, एक दिसंबर शेयर बाजारों में जारी तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बृहस्पतिवार को 289.88 लाख करोड़ रुपये के अबतक के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 184.54 अंक या 0.29 प्रतिशत चढ़कर 63,284.19 के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में तेजी आठवें दिन जारी रही। इस दौरान यह 2,139.35 अंक यानी 3.49 प्रतिशत तक चढ़ा।
इन आठ दिनों में निवेशकों की संपत्ति 8,96,963.87 करोड़ रुपये बढ़ी, जिससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का एमकैप 2,89,88,217.01 करोड़ रुपये हो गया।
सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 63,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)