नयी दिल्ली, 14 जून शेयर बाजार में तीन सत्रों से जारी तेजी के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 434.88 लाख करोड़ रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 181.87 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 76,992.77 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 270.4 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 77,081.30 पर पहुंच गया था।
शेयर बाजार में इस तेजी के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,34,88,147.51 करोड़ रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
तीन दिनों की तेजी के दौर में निवेशकों की संपत्ति में कुल 7.93 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि बाजार के सकारात्मक रुख ने प्रमुख शेयर सूचकांकों को नई ऊंचाइयां छूने में मदद की। इस दौरान उन्होंने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की।
उन्होंने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में नए सिरे से खरीदारी देखी जा रही है, जबकि लार्जकैप शेयरों को उच्च मूल्यांकन संबंधी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)