मराठी लेखक और नाटककार रत्नाकर मत्कारी का निधन, पिछले सप्ताह हुआ था कोरोना वायरस
जाने-माने मराठी लेखक एवं नाटककार रत्नाकर मत्कारी का निधन हो गया है. वह 81 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगर मरोल स्थित एक अस्पताल में रविवार रात उनका निधन हो गया. ठाकरे ने कहा नाटकों, लघु कथाओं, उपन्यास आदि में उनके अपार योगदान ने मराठी साहित्य की दुनिया को समृद्ध किया.
मुंबई, 18 मई: जाने-माने मराठी लेखक एवं नाटककार रत्नाकर मत्कारी (Ratnakar Matkari) का निधन हो गया है. वह 81 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगर मरोल स्थित एक अस्पताल में रविवार रात उनका निधन हो गया. अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह उनके कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
एक लेखक ने कहा कि बच्चों के लिए कहानी की किताबों से लेकर नाटक लिखने तक मराठी साहित्य में उनका योगदान अभूतपूर्व था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि साहित्य की दुनिया का हमने एक अनमोल रत्न खो दिया. उन्होंने बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबके लिए लिखा.
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड फिल्मकार लिन शेल्टन का निधन, ‘लिटिल फायर्स एवरीवेयर’ जैसी फिल्मों का किया निर्देशन
ठाकरे ने कहा, "नाटकों, लघु कथाओं, उपन्यास आदि में उनके अपार योगदान ने मराठी साहित्य की दुनिया को समृद्ध किया."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)