कोलकाता, 22 अगस्त पश्चिम बंगाल में कोलकाता के लोहापट्टी इलाके में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से कई गोदाम जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई थी, जिसके बाद दमकल की करीब 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि आग मानिकतला के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित प्लास्टिक सामग्री रखने के एक गोदाम में सबसे पहले लगी थी और फिर इसने आसपास के गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया और विकराल रूप धारण कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कम से कम पांच गोदाम जलकर राख हो गए, लेकिन इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की विस्तृत जांच करने के बाद ही इसका पता चल सकेगा।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर प्रशीतन अभियान जारी है और उम्मीद है कि अगले 30-40 मिनट के भीतर हम अपना काम पूरा कर लेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)