श्रीनगर, 26 मई जम्मू कश्मीर के जोजीला पास में एक टैक्सी के गहरी खाई में गिर जाने से कई लोगों की मौत होने की आशंका है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात एक टैक्सी श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसल कर गहरी खाई में गिर गई। जोजीला पास करीब 3,400 मीटर की ऊंचाई पर है।
यह टैक्सी करगिल से श्रीनगर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना के जवान और स्थानीय नागरिक हादसे का शिकार हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं।
घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)