Rajasthan: राजस्थान के अनेक इलाके लू की चपेट में, पारा 43.4 डिग्री तक चढ़ा

राजस्थान के अनेक इलाके लू की चपेट में हैं जहां बीते चौबीस घंटे में दिन का सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा व बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पारा | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

जयपुर, 18 मार्च : राजस्थान के अनेक इलाके लू की चपेट में हैं जहां बीते चौबीस घंटे में दिन का सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा व बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान बांसवाड़ा व बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक है.

इसके अलावा फलोदी में यह 43.0 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर व डूंगरपुर में 42.7 डिग्री, जालोर में 42.1 डिग्री बीकानेर में 41.9 डिग्री, नागौर में 41.8 डिग्री, जोधपुर में 41.6 डिग्री, सिरोही में 41.6 डिग्री व वनस्थली में यह 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के अनुसार राज्य के अनेक इलाके गर्म हवाओं यानी लू की चपेट में हैं. यह भी पढ़ें : Karnataka: युवा गिरोह ने की कर्नाटक में बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या, 6 गिरफ्तार

विभाग ने शनिवार को भी राज्य के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर व जालोर आदि जिलों में लू चलने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है.

Share Now

\