भोपाल, चार दिसंबर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने रविवार का यहां 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम खिताब अपने नाम किया।
हरियाणा की इस जोड़ी ने स्वर्ण पदक मुकाबले में कर्नाटक की दिव्या टीएस और इमरोज को 16-4 से पराजित किया।
मनु और सरबजोत क्वालीफिकेशन दौर में भी 575 अंक से शीर्ष पर रहे थे जबकि कर्नाटक की जोड़ी ने 573 अंक जुटाये थे।
पंजाब और ओएनजीसी ने कांस्य पदक साझा किये।
जूनियर मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की अंजलि और सागर ने स्वर्ण पदक मैच में उत्तराखंड की यशस्वी और अभिनव को 18-16 से पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता।
महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश ने कांस्य पदक जीते।
भारतीय नौसेना के नीरज कुमार ने 625.8 अंक से पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा जीती।
ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उन्होंने 624.8 अंक से रजत जबकि दिल्ली के तरूण यादव ने 623.4 अंक से कांस्य पदक जीता।
नीरज ने दो स्वर्ण पदक जीते, उन्होंने पुरूषों की प्रोन स्पर्धा में जी पुरूषोत्म और अजय ठाकुर के साथ टीम खिताब भी जीता।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)