देश की खबरें | मान ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा कि रास्तों को रोककर लोगों को अपने खिलाफ नहीं करें

चंडीगढ़, 22 नवंबर पंजाब के जालंधर में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से को किसानों द्वारा अवरुद्ध किये जाने के एक दिन बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कृषक संघों से कहा कि वे रास्तों को रोककर लोगों को अपने खिलाफ नहीं करें।

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने मंगलवार को जालंधर-नयी दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर धानोवाली गांव के पास एक हिस्से पर अनिश्चितकाल के लिए यातायात रोक दिया था, वे गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग कर रहे हैं।

मान ने कहा कि किसान हर बार अपनी मांग पूरी नहीं होने पर रास्तों को अवरुद्ध करने की प्रथा बंद नहीं करेंगे तो एक दिन आएगा जब लोग उनसे हमदर्दी दिखाना बंद कर देंगे।

मान ने पंजाबी में ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरी किसान संघों से विनती है कि हर मुद्दे पर सड़कों को रोककर आम जनता को अपने खिलाफ नहीं करें।

सरकार से बातचीत करने के लिए चंडीगढ़ में पंजाब भवन है, सचिवालय है, कृषि मंत्री का दफ्तर है और मेरा कार्यालय तथा आवास है, लेकिन सड़कें नहीं हैं। अगर यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब आपको धरने के लिए लोग नहीं मिलेंगे, जनता की भावनाओं को समझिए।’’

किसानों के प्रदर्शन से जम्मू, पठानकोट और अमृतसर से जालंधर होते हुए लुधियाना, चंडीगढ़, नवांशहर और दिल्ली तक जाने वाले वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क के बीच में तंबू लगाकर रात राजमार्ग पर ही बिताई। वे गन्ने का मूल्य 380 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)