इंफाल, 28 नवंबर मणिपुर सरकार ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि इंफाल घाटी जिलों और जिरीबाम में स्कूलों और कॉलेजों में कक्षाएं 29 नवंबर से पुन: शुरू होंगी। लगभग 13 दिन के बाद शिक्षण संस्थान खुलने जा रहे हैं।
मणिपुर में जिरी और असम में बराक नदी से जिरीबाम की तीन महिलाओं तथा तीन बच्चों के शव बरामद होने के बाद 16 नवंबर से इन जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
शिक्षा निदेशालय-स्कूल द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ‘‘राज्य के सभी सरकारी स्कूल, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, निजी स्कूल और केंद्रीय स्कूलों में 29 नवंबर से सामान्य कक्षाएं पुन: शुरू होंगी।’’
एक अलग आदेश में कहा गया है कि राज्य विश्वविद्यालय समेत उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सरकारी शैक्षणिक संस्थान या सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज शुक्रवार से कक्षाएं पुन: शुरू करेंगे।
सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो उग्रवादियों के बीच 11 नवंबर को गोलीबारी में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद जिरीबाम में राहत शिविर से मेइती समुदाय की तीन महिलाओं और तीन बच्चों के लापता होने के उपरांत मणिपुर में हिंसा फिर से भड़क गई थी।
बाद में इन छह लोगों के शव बरामद किए गए।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इंफाल घाटी के जिलों और जिरीबाम में बृहस्पतिवार तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी या जारी रहेगी। अभी तक कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)