इंफाल, एक जुलाई. मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शनिवार को राज्य की महिलाओं से सड़कों पर सुरक्षा बलों को रोकने से बचने का आग्रह किया उइके ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि वह जातीय संघर्ष से बेहद सदमे में हैं और निराश हैं, जो अभी भी जारी है राज्यपाल का यह बयान सुरक्षा अभियानों के दौरान संघर्षग्रस्त राज्य में सड़कों को अवरुद्ध करने की कई घटनाओं की सूचना के बाद आया है. यह भी पढ़े: Manipur Violence: राहत शिविरों में पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, बोले- लोगों की दुर्दशा देख मेरा दिल टूट गया
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं तहे दिल से आप सभी से, विशेषकर माताओं और बहनों से अपील करती हूं कि सड़कों पर सुरक्षा बलों को रोकने से बचें क्योंकि वे राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं उन्होंने लोगों से निराधार अफवाहों पर भरोसा नहीं करने और सदैव उनसे परहेज करने का भी अनुरोध किया उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में विगत के शांतिपूर्ण माहौल को बरकरार रखने के लिए सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण वार्ता के जरिये समाधान निकाला जाना चाहिए.













QuickLY