Manipur Election Results 2022: शुरुआती रुझानों में भाजपा 23 सीटों पर आगे
भाजपा (Photo Credits : File Photo)

इंफाल, 10 मार्च : मणिपुर विधानसभा चुनाव की शुरुआती दौर की मतगणना में भाजपा 23 सीटों पर, जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के बीच बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुई. अधिकारियों के मुताबिक, सभी 60 विधानसभा क्षेत्रों से उपलब्ध शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी 23 सीटों पर, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार 12 और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रत्याशी 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

वहीं, निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भाजपा मणिपुर की 16 सीटों पर, एनपीपी छह, कांग्रेस पांच और जनता दल (यूनाइडेट) तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आंकड़ों के मुताबिक, नवगठित कुकी पीपुल्स अलायंस एक सीट पर आगे चल रही है तो एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को बढ़त हासिल है. यह भी पढ़ें : Manipur Election Results 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आरंभ, 260 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह हेनगांग में कांग्रेस प्रत्याशी से 8,574 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओ इबोबी सिंह थौबल में भाजपा के एल बसंता पर 472 से अधिक वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष एन लोकेन सिंह नामबोल में भाजपा उम्मीदवार थौनाओजम बसंता से 4,426 वोटों से पीछे चल रहे हैं.