Manipur Assembly Elections: मणिपुर विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए मतदान प्रारंभ
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

इंफाल,5 मार्च : मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए मतदान शनिवार सुबह सात बजे प्रारंभ हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस चरण में थोउबल,चंदेल,उखरूल,सेनापति,तामेंगलोंग और जिरिबाम जिलों की 22सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा था कि 1,247 मतदान केन्द्रों में मतदान कराने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन चरण में 92 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा. यह भी पढ़ें : Manipur Election 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिरीबाम के एक मतदान केंद्र में मतदान जारी

इनमें भाजपा के 12,कांग्रेस के 18, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 11, जनता दल यूनाइटेड और नगा पीपुल्स फ्रंट के दस -दस उम्मीदवार शामिल हैं. मतदान शाम चार बजे तक चलेगा.