भुवनेश्वर, 23 अक्टूबर : ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में दाना चक्रवात के दस्तक देने पर लगभग 200 वर्ग किलोमीटर में फैला ‘मैंग्रोव’ वनक्षेत्र उसके प्रभाव को कम कर देगा. एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवात दाना बृहस्पतिवार रात या शुक्रवार सुबह 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और भद्रक जिले के धामरा बंदरगाह के बीच तट को पार करेगा.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव सुशांत नंदा ने स्थानीय मीडिया को बताया, “यह ओडिशा के लिए राहत की बात है, क्योंकि चक्रवात के भितरकनिका तट पर पहुंचने का अनुमान है, जहां लगभग 200 वर्ग किलोमीटर में मैंग्रोव वन क्षेत्र है.” उन्होंने कहा कि ‘मैंग्रोव’ वनक्षेत्र निकटवर्ती तटीय भूमि को ज्वारीय लहरों से होने वाली क्षति से बचाएगा तथा वायु वेग को भी कम कर देगा. यह भी पढ़ें : बदलापुर यौन शोषण मामला: अदालत ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बारे में पूछा
नंदा ने बताया कि वन विभाग ने सड़कों पर से उखड़े पेड़ों को हटाने के लिए पांच टीमें गठित की हैं. साथ ही चक्रवात के बाद मगरमच्छों को बचाने के लिए दो अन्य टीम गठित की गई हैं. उन्होंने कहा, "इसके साथ ही, हमने चक्रवात के दौरान वन प्रभागों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है."