Delhi: दिल्ली में मृत पाया गया एक व्यक्ति, शरीर पर चाकू के कई घाव
Death (Photo Credit: Pixabay)

नयी दिल्ली, एक सितंबर: उत्तरपूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में शुक्रवार को 25 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया जिसके शरीर पर चाकू घोपने के कई निशान थे. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान सलमान के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का निवासी है और यहां हर्ष विहार में मंडोली एक्सटेंशन में रहता था. यह भी पढ़ें: Amazon Executive Officer Murder Case: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अमेजन के कार्यपालक अधिकारी की हत्या के मामले में और दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह सात बजे सूचना मिली कि मंडोली श्मशान घाट के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ है जिसके पेट पर चाकू घोपने के कई घाव हैं. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया। उसका मोबाइल फोन और पर्स गायब था.

पुलिस ने बताया कि सलमान ज्योति नगर में मीत नगर फाटक के पास पानी का ठेला लगाता था. उसने बृहस्पतिवार को रात साढ़े 10 बजे अपनी मां से बात की थी जिसके बाद परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)