Maharashtra: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दूसरे धर्म की महिला से बात करने पर व्यक्ति की पिटाई
छत्रपति संभागजीनगर में मंगलवार अपराह्न एक व्यक्ति को दूसरे समुदाय की महिला से बात करते हुए देखे पर लोगों के एक समूह ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
छत्रपति संभाजीनगर, 25 जून : छत्रपति संभागजीनगर में मंगलवार अपराह्न एक व्यक्ति को दूसरे समुदाय की महिला से बात करते हुए देखे पर लोगों के एक समूह ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना सुभेदारी गेस्ट हाउस इलाके में अपराह्न तीन बजे छत्रपति शिवाजी संग्रहालय के पास की है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले एक महिला और एक पुरुष सड़क पर खड़े थे तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उस पुरुष की पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने यह नहीं बताया कि पुरुष और महिला किस धर्म के थे. यह ही पढ़ें : Rahul Gandhi News: सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट में आज राहुल गांधी की पेशी, मानहानि से जुड़ा है मामला
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी टीम भेज दी हैं और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. नियंत्रण कक्ष को कॉल पर सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घटना में शामिल लोग भाग चुके थे. बाद में इसका वीडियो सामने आया.’’