Rahul Gandhi News: सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट में आज राहुल गांधी की पेशी, मानहानि से जुड़ा है मामला
Rahul Gandhi (Photo Credit: ANI)

Rahul Gandhi News: उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आज सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी है. उनके खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान देने का केस चल रहा है. दरअसल, 4 अगस्त 2018 को बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया था. आरोप था कि राहुल ने 15 जुलाई 2018 को बेंगलुरु में अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में बीती 20 फरवरी को सुल्तानपुर कोर्ट ने 25 हजार रुपये की सिक्योरिटी और 25 हजार रुपये के बेल बॉन्ड पर राहुल गांधी को जमानत दी थी.

सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट में आज राहुल गांधी की पेशी