देश की खबरें | राजस्थान में महिला को छेड़ने पर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या; आठ गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोटा, 21 जुलाई राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी करने के लिए उसके परिवार के आठ-नौ लोगों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति पर कथित तौर पर लाठियों, लोहे की छड़ों और पत्थरों से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महिला सहित नौ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और उनमें से आठ को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश, कोविड-19 के पीड़ितों को लेकर सरकार की तरफ से जारी हुए ये आदेश.

घटना खानपुर थाना क्षेत्र के सुमेर गांव में सोमवार दोपहर को हुई।

खानपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) कमलचंद मीणा ने कहा कि मृतक की पहचान सुमेर गांव निवासी टोकिया उर्फ राजू बागड़ी (30) के रूप में हुई। वह गांव का एक कुख्यात अपराधी था और गांव में महिलाओं को छेड़ने और उन्हें परेशान करने सहित कई अपराधों में शामिल था।

यह भी पढ़े | हरियाणा: सीएम खट्टर का बड़ा फैसला, न्यायिक हिरासत में भेजे गए कैदियों को कोविड-19 की रिपोर्ट आने तक विशेष जेलों में रखा जायेगा.

बागड़ी ने पिछले सप्ताह सोमवार को गांव की 22 वर्षीय विवाहित महिला को कथित तौर पर छेड़ा था, जिसके बाद उसने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कराया था।

एसएचओ ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य इसका बदला लेना चाहते थे और बागड़ी को सबक सिखाना चाहते थे, इसलिए जब वह गांव में एक रास्ते से गुजर रहा था, तब उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि बागड़ी को हमले में गंभीर चोटें आईं और स्थानीय अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)