प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 15 नवंबर : जिले के एक मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली एक महिला पर उसके पति ने कथित रूप से तेजाब फेंक दिया.
महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह भी पढ़ें : श्रद्धा वालकर की हत्या के पीछे ‘बड़ी साजिश’, उसे पूनावाला से था जान का खतरा : श्रद्धा के दोस्त
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने मंगलवार को ‘पीटीआई/’ को बताया कि शहर के मेडिकल कॉलेज में निजी (संविदा) कर्मचारी के रूप में काम करने वाली नीरज (30) का अपने पति से 10 वर्षों से विवाद चल रहा था और दोनों अलग-अलग रह रहे थे.













QuickLY