Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार- एनआईए
NIA (Photo: Wikimeia Commons)

श्रीनगर, 31 दिसंबर : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) आतंकवादी समूह के एक सदस्य अरसलान फिरोज को युवाओं को कथित तौर पर कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी गुटों में शामिल करने के लिए उनकी भर्ती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को कश्मीर में तलाशी ली गई और इस दौरान श्रीनगर शहर के निवासी फिरोज को गिरफ्तार किया गया.

यह मामला जम्मू कश्मीर के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, उकसाने और भर्ती करने के उद्देश्य से केंद्र शासित प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन के मुखौटा संगठन टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल, सलीम रहमानी उर्फ अबू साद और सैफुल्ला साजिद जट्ट द्वारा हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रची गई साजिश से संबंधित है. यह भी पढ़ें : आशा कार्यकर्ताओं को अब साढ़े सात सौ की जगह 1500 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा : योगी

अधिकारियों के अनुसार फिरोज इन लोगों के साथ एक आपराधिक साजिश के तहत युवाओं की भर्ती कर रहा था और लश्कर तथा उसके मुखौटा संगठन टीआरएफ के लिए समन्वय तथा हथियारों का परिवहन कर रहा था. एजेंसी अब तक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.