Mamata Banerjee Injury: पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट, चार-पांच हमलावरों का जिक्र नहीं
सीएम ममता बनर्जी को लगी चोट (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: नंदीग्राम (Nandigram) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के चोटिल होने पर पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) द्वारा चुनाव आयोग (Election Commission) को भेजी गयी रिपोर्ट में चार-पांच लोगों के हमले का जिक्र नहीं किया गया है.  राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. हालांकि, उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी का हवाला दिया गया है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां पर घटना हुई वहां का कोई स्पष्ट फुटेज उपलब्ध नहीं है.

नंदीग्राम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को पूर्वी मेदिनीपुर जिले में बिरूलिया बाजार में बनर्जी चोटिल हो गयी थीं. बनर्जी ने आरोप लगाया था कि चार-पांच लोगों के धक्के में वह चोटिल हो गयी थीं. यह भी पढ़ें: WB Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग से मिला TMC प्रतिनिधिमंडल, कहा- ममता बनर्जी पर हुए हमले की उच्चस्तरीय जांच हो

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई- को बताया कि इलाके में एक दुकान में सीसीटीवी लगा था लेकिन वह काम नहीं कर रहा था. स्थानीय लोगों, प्रत्यक्षदर्शियों की मिली-जुली राय आयी है, इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है.