WB Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग से मिला TMC प्रतिनिधिमंडल, कहा- ममता बनर्जी पर हुए हमले की उच्चस्तरीय जांच हो
टीएमसी सांसद सौगत राय और सीएम ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI/Twitter)

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर नंदीग्राम (Nandigram) में हुए कथित हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली में चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों से मुलाकात की. टीएमसी के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए हमले के संबंध में हमने उच्च स्तरीय जांच (High Level Probe) कराए जाने की मांग की है. टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि नंदीग्राम में जिस वक्त घटना हुई थी उस वक्त वहां कोई पुलिस मौजूद नहीं थी.

सौगत राय ने कहा कि इस घटना के जरिए उनकी जान लेने की कोशिश की गई. उन्होंने बताया कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये हमला किसी गहरी साजिश का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि जांच का स्रोत तय करने के लिए हमने इसे चुनाव आयोग पर छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि हमने किसी विशेष जांच की मांग नहीं की, लेकिन हमने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में उल्लेख किया है कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. यह भी पढ़ें- WB Assembly Elections 2021: नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करते घायल हुईं ममता बनर्जी, बीजेपी बोली- नाटक कर रही हैं सीएम.

ANI का ट्वीट-

बता दें कि टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग की पूरी टीम से मुलाकात की, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा भी शामिल थे. एक घंटे से भी अधिक वक्त तक चली मुलाकात में टीएमसी नेताओं ने आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि किस प्रकार से पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं ने ट्वीट और बयानों के जरिए मुख्यमंत्री को धमकी दी थी.

टीएमसी ने अपने ज्ञापन में आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी पर आरोप लगाए हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि, ‘ममता पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. उसे ढंकने के लिए फर्जी प्रत्यक्षदर्शियों को आगे लाया गया. प्रत्यक्षदर्शी चितरंजन दास और देवव्रत दास ने कहा कि ममता की कार एक लोहे के खंभे से टकरा गई. ये गवाह शुभेंदु अधिकारी से जुड़े हुए हैं. बहरहाल, इस बीच खबर है कि बीजेपी का भी एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेगा.