West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नंदीग्राम (Nandigram) में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गई हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उनके पैर में चोट लगी है. वहीं, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उनपर हमला किया गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चार-पांच लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी. बहुत चोट लग गई. वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था. किसी की साजिश जरूर है. यह जानबूझकर किया गया है.
उधर, पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी पर हुए हमले पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह तालिबान है जहां उनके काफिले पर हमला हो जाए? भारी संख्या में पुलिस बल उनके साथ रहता है. उन्होंने कहा कि ममता सहानुभूति के लिए नाटक कर रही हैं. यह भी पढ़ें- WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन, कहा- अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं.
देखें ANI का वीडियो-
#WATCH:"Not even one Police official was present. 4-5 people intentionally manhandled me in presence of public. No local police present during program not even SP. It was definitely a conspiracy. There were no police officials for 4-5 hrs in such huge public gathering" says WB CM pic.twitter.com/wJ9FbL96nX
— ANI (@ANI) March 10, 2021
उल्लेखनीय है कि ममता ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया जहां उनका मुकाबला पूर्व में अपने सहयोगी और अब बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से होगा. ममता कोलकाता की भवानीपुर सीट छोड़ने के बाद पहली बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं.