कोलकाता, 15 फरवरी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और दावा किया कि पार्टी केंद्र में ‘‘रावण की सरकार’’ चला रही है, जो सभी लक्ष्मण रेखाएं लांघ चुकी है.
बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने किसानों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए पंजाब की अपनी निर्धारित यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, ‘‘किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और देश जल रहा है. लेकिन भाजपा को कोई चिंता नहीं है। यह रावण की सरकार है, जो सभी लक्ष्मण रेखाएं लांघ चुकी है. जिस दिन किसान दिल्ली पहुंचेंगे तो भाजपा नेताओं को वास्तविकता समझ आ जाएगी.’’
पंजाब के सैकड़ों किसान पंजाब और हरियाणा की शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं तथा केंद्र पर अपनी मांगों को मनवाने के लिए दबाव बनाने के वास्ते दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं.किसानों की मांगों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून, कर्ज माफी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना शामिल हैं. हरियाणा पुलिस ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सीमा पर अवरोधक लगाए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)