मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन किया
Mamata Banerjee Photo Credits: Twitter

कोलकाता, 18 जनवरी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध काफी पुराना है. इस बार पुस्तक मेले का ‘थीम देश’ ब्रिटेन है. बनर्जी ने कहा कि 1757 में प्लासी की लड़ाई के बाद से आजादी तक अंग्रेजों ने भारत पर शासन किया और इस दौरान उन्होंने कई वास्तुशिल्प इमारतों का निर्माण किया.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कई भारतीयों ने या तो ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज या लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की है.’’ उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में अब बहुत सारे भारतीय शिक्षाविद हैं और कई वहां की कंपनियों में काम कर रहे हैं. बनर्जी ने कहा, ‘‘उन्होंने भारत में बहुत सारी चीजें बनाईं. उनके वास्तुशिल्प मजबूत और टिकाऊ हैं.’’

उन्होंने कहा कि उन्हें ब्रिटेन के एक प्रमुख विश्वविद्यालय से निमंत्रण मिला है जहां इस साल जून के बाद उनके दौरे की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस साल के पुस्तक मेले में लगभग 20 देश भाग ले रहे हैं जो कोलकाता महानगर में एक बड़ा त्योहार बन गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)