देश की खबरें | मलयालम फिल्म अभिनेता मेघनाधन का निधन

कोझिकोड/पालक्काड, 21 नवंबर मलयालम फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में दमदार अभिनय करने वाले अभिनेता मेघनाधन का यहां बृहस्पतिवार तड़के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। फिल्म जगत से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि अभिनेता मेघनाधन अस्पताल में भर्ती थे, जहां श्वसन संबंधी बीमारियों का उनका उपचार किया जा रहा था। बुधवार देर रात दो बजे उनका निधन हो गया।

मेघनाधन का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार शाम शोरानूर के पास वडानमकुरुस्सी स्थित उनके आवास पर किया गया।

मेघनाधन के रिश्तेदार, दोस्त और विभिन्न क्षेत्रों के प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए। उनके पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए दोपहर तक उनके घर पर रखा गया।

मेघनाथन के परिवार में उनकी पत्नी सुष्मिता और बेटी पार्वती हैं।

मेघनाधन लोकप्रिय अभिनेता बालन के. नायर के बेटे थे। उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘चमयम’, ‘चेनकोल’ और ‘ई पुझायम कदन्नु’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 में पी एन मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एस्ट्रम’ से की थी। उन्हें मलयालम सिनेमा में खलनायक की भूमिकाओं में काफी पसंद किया गया।

केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने मेघनाथन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मलयालम फिल्म उद्योग में उनके योगदान को याद किया।

मलयालम फिल्म उद्योग के कई कलाकारों ने मेघनाधन को श्रद्धांजलि अर्पित की। अभिनेता मोहनलाल, ममूटी और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने अभिनेता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

मोहनलाल ने मेघनाथन को एक प्रतिभाशाली अभिनेता बताया, जिन्होंने अपने प्रत्येक किरदार में एक स्वाभाविक, सहज शैली के जरिए विशेष पहचान बनाई।

अभिनेता दिलीप, एम मुकेश, मंजू वारियर, बीजू मेनन, विंदुजा मेनन और सीमा जी नायर जैसे कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर मेघनाथन की तस्वीरें साझा करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)