तिरुवनंतपुरम: मलयालम अभिनेता Unni Dev  पत्नी  की आत्महत्या के आरोप में गिरफ्तार
अभिनेता उन्नी देव गिरफ्तार (Photo Credits facebook)

तिरुवनंतपुरम: लोकप्रिय अभिनेता दिवंगत राजन पी देव के बेटे उन्नी देव को अपनी पत्नी प्रियंका की मौत के सिलसिले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यहां यह जानकारी दी. तिरुवनंपुरम के समीप वेम्बयाम में अपने घर में प्रियंका 12 मई को फांसी पर लटकी पायी गयी थी.  एक दिन पहले ही प्रियंका (26) ने पुलिस में अपने पति के विरूद्ध घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करायी थी. वह एक स्थानीय विद्यालय में शारीरिक अभ्यास शिक्षिका थीं.

‘आडू’ फिल्म के अभिनेता को आज सुबह एर्नाकुलम में उनके घर से हिरासत में ले लिया गया.  इससे पहले चिकित्सा जांच करके यह सुनिश्चित कर लिया गया कि वह कोविड से संक्रमण मुक्त हैं. नेदुमंगादू के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की एक टीम देव को यहां लेकर आयी, क्योंककि उनके विरूद्ध राजधानी जिले में मामला दर्ज कराया गया था. यह भी पढ़े: ‘मर्डर 2’ के एक्टर प्रशांत नारायणन को धोखाधड़ी के मामले में हुई जेल, मलयालम फिल्म के निर्माता थॉमस पैनिकर ने दर्ज कराई थी शिकायत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि वह कोविड संक्रमित थे इसलिए हम उनके इस बीमारी से उबरने का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘ हम आज सुबह उनके घर गये और हम उन्हें लेकर संबंधित अस्पताल पहुंचे। हमने यह सुनिश्चित किया कि वह संक्रमणमुक्त हो गये हों। इस संबंध में एक मेडिकल प्रमाणपत्र भी मिल गया है.

प्रियंका के अलावा, उनके मायके वालों ने भी देव के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्नी देव रक्षाधिकारी बैजू, जनमैथ्रि, मंदारम आदि फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनके पिता राजन पी देव ने 200 से अधिक फिल्मेां में अभिनय किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)