खेल की खबरें | मलान का शतक, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 100 रन से हराकर श्रृंखला 3-1 से जीती

मलान ने 114 गेंद में 14 चौके और तीन छक्के से 127 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 311 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 38.2 ओवर में 211 रन पर सिमट गयी। न्यूजीलैंड ने पिछले हफ्ते कार्डिफ में आठ विकेट की जीत से श्रृंखला शुरु की थी लेकिन इसके बाद तीनों मैच गंवा दिये।

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 61 रन की पारी खेली, उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 41 और ग्लेन फिलिप्स ने 25 रन का योगदान दिया।

आस्ट्रेलिया की ओर से मोईन अली ने 50 रन देकर चार विकेट झटके।

अब दोनों टीमें विश्व कप के शुरुआती मैच में पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इंग्लैंड ने चार साल पहले विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड पर सुपर ओवर में नाटकीय जीत दर्ज की थी।

मलान ने बुधवार को तीसरे वनडे में भी 96 रन की पारी खेली थी लेकिन तब बेन स्टोक्स ने 182 रन बनाए थे जो इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी का वनडे में सर्वोच्च स्कोर है। स्टोक्स को चौथे मैच में विश्राम दिया गया।

मलान को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान जोस बटलर ने 31 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया जबकि जो रूट ने 29 और लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से स्पिनर रचिन रवींद्र सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 60 रन देकर चार विकेट लिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)