देश की खबरें | माझी ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायिक अभिलेखागार केंद्र के नए भवन का उद्घाटन किया

कटक (ओडिशा), 11 जनवरी मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायिक अभिलेखागार केंद्र के नए भवन का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नये भवन का उद्घाटन किया जिसके निर्माण पर 38 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह केंद्र न केवल न्यायिक अभिलेखों का बल्कि संस्कृति का भी संरक्षक होगा। राज्य सरकार केंद्र को वित्तीय, प्रशासनिक और तकनीकी सहायता समेत सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह केंद्र हमारी न्याय व्यवस्था की समृद्ध विरासत के भंडार के रूप में काम करेगा। यह लोकतंत्र, समानता और निष्पक्षता के मूल्यों को कायम रखते हुए सुनाए गए ऐतिहासिक निर्णयों और मामलों का भंडार होगा।’’

केंद्र की स्थापना 10 मई, 2022 को उच्च न्यायालय परिसर के एक कमरे में की गई थी और नया भवन उच्च न्यायालय के बगल में स्थित है।

न्यायमूर्ति सिंह ने कहा, ‘‘यह अभिलेखागार सबसे पुराने अभिलेखों की देखभाल, संरक्षण और उनसे संपर्क बनाने के लिए है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)