Maiya Samman Yojana: ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत झारखंड के सीएम सोरेन ने 56 लाख से ज्यादा महिलाओं को ट्रांसफर किए 1,415 करोड़ रुपये
(Photo Credits Twitter)

रांची, छह जनवरी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 56.61 लाख महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,415.44 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता सोमवार को हस्तांतरित की.सोरेन ने नामकुम में एक समारोह के दौरान यह राशि हस्तांतरित की.

यह राशि पिछले साल 28 दिसंबर को भेजी जानी थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.उन्होंने कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं. दशकों तक शोषण झेलने वाला राज्य नयी उड़ान भरने के लिए तैयार है.’’ ये भी पढ़े:Maiya Samman Yojana: झारखंड की महिलाओं के लिए खुशखबरी, मंईयां सम्मान योजना के ₹2500 ट्रांसफर की प्रकिया शुरू; VIDEO

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत मिलने वाले मासिक मानदेय को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का दिसंबर 2024 में फैसला किया था.झारखंड में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को मिली जीत के लिए ‘मंईयां सम्मान योजना’ महत्वपूर्ण साबित हुई थी.

पिछले वर्ष अगस्त में शुरू की गई इस योजना के तहत 18-50 वर्ष की महिलाओं को शुरुआत में 1,000 रुपये दिए गए थे. इससे लगभग 56 लाख महिलाओं को लाभ मिला था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)