नयी दिल्ली, दो दिसंबर महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 79,083 इकाई हो गई।
मोटर वाहन विनिर्माता ने नवंबर 2023 में 70,576 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, यूटिलिटी वाहन खंड में कंपनी ने घरेलू बाजार में 16 प्रतिशत अधिक 46,222 वाहन बेचे, नवंबर 2023 में उसने 39,981 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने पिछले महीने निर्यात सहित कुल मिलाकर 47,294 यूटिलिटी वाहन बेचे। वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री पिछले वर्ष नवंबर में 22,042 इकाई रही थी।
एमएंडएम ने कहा, उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में 31,746 ट्रैक्टर बेचे, जबकि नवंबर 2023 में यह आंकड़ा 31,069 इकाई था।
कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 33,378 इकाई रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 32,074 इकाई थी।
ट्रैक्टर निर्यात नवंबर में सालाना आधार पर 1,005 से बढ़कर 1,632 इकाई हो गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)