जरुरी जानकारी | महिंद्रा की कुल बिक्री मई में 53,726 इकाई पर

नयी दिल्ली, एक जून वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की बिक्री मई, 2022 में कुल 53,726 इकाई रही है। कंपनी ने इससे पिछले साल के इसी महीने में कुल 17,447 वाहन बेचे थे।

घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 26,904 इकाई हो गई रही, जबकि एक साल पहले के इसी माह में यह 8,004 इकाई थी।

कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी आलोच्य महीने में बढ़कर 24,794 इकाई पर पहुंच गई। मई, 2021 में यह 7,508 इकाई रही थी।

कंपनी ने कहा कि मई, 2022 में उसका निर्यात भी बढ़कर 2,028 इकाई का हो गया। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 1,935 इकाइयों का निर्यात किया था।

एमएंडएम के अध्यक्ष-ऑटोमोटिव प्रभाग विजय नाकरा ने कहा, ‘‘मई में हमने 26,632 एसयूवी बेची हैं। एक्सयूवी700 और थार सहित हमारे सभी ब्रांडों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।’’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)