नयी दिल्ली, एक अप्रैल महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को कहा कि मार्च में उसके वाहनों कुल बिक्री सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 54,643 इकाई रही।
कंपनी ने मार्च, 2021 में 40,403 वाहन बेचे थे।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 27,603 यात्री वाहनों और 23,880 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की जबकि मार्च, 2021 में क्रमश: 16,700 और 21,577 वाहन बेचे थे।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय नाकरा ने एक बयान में कहा "हमने मार्च 2022 में 35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,643 वाहनों की बिक्री की और वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। बाजार में वाहनों की मांग बनी हुई है।"
मार्च, 2022 में कंपनी का निर्यात 3,160 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,126 इकाई के मुकाबले 49 प्रतिशत अधिक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)