जरुरी जानकारी | महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मई में 22 प्रतिशत वृद्धि के साथ 32,886 इकाई पर

नयी दिल्ली, एक जून महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री मई में 22 प्रतिशत बढ़कर 32,886 इकाई रही है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने मई, 2022 में 26,904 वाहन बेचे थे।

महिंद्रा ने बताया कि यूटिलिटी (यात्री एवं माल) वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत वृद्धि के साथ मई में 32,883 इकाई रही, जो मई, 2022 में 26,632 इकाई रही थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन प्रभाग के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) खंड में मजबूत मांग के कारण हम वृद्धि जारी रखेंगे।”

कंपनी ने बताया कि कृषि उपकरण खंड में, उसने मई में चार प्रतिशत गिरावट के साथ कुल 34,126 ट्रैक्टरों की बिक्री की, जबकि पिछले वर्ष मई में यह 35,722 इकाई थी।

घरेलू ट्रैक्टर बिक्री मई में तीन प्रतिशत गिरावट के साथ 33,113 इकाई रही, जो पिछले वर्ष मई में 34,153 इकाई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)