यवतमाल (महाराष्ट्र), 20 अगस्त : महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक महिला ने एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में चिकित्सा कर्मियों के मौजूद न होने के कारण उसके बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया और जन्म के तुरंत बाद नवजात की मौत हो गयी. महिला के परिवार ने यह आरोप लगाया है. बहरहाल, एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दावा किया कि महिला को देर से पीएचसी लाया गया था.
यह घटना शुक्रवार को उमरखेड़ तहसील के विदुल में हुई. महिला के पिता ने पत्रकारों को बताया कि वह उसे एक ऑटो रिक्शा से पीएचसी लेकर आये क्योंकि जब उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो वह उसके लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं करा पाये. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे पीएचसी पहुंचे तो वहां न कोई डॉक्टर था और न ही कोई अन्य चिकित्सा कर्मी था. यह भी पढ़ें : Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने नकली पासपोर्ट बनाने वाले रैकेट के सरगना सहित 5 को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने पीएचसी के बाहर बरामदे में ही बच्चे को जन्म दे दिया और कुछ वक्त बाद ही नवजात की मौत हो गयी. जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रह्लाद चव्हाण ने हालांकि, दावा किया कि पीएचसी में एक चिकित्सा अधिकारी और नर्स मौजूद थीं लेकिन महिला को देर से वहां लाया गया. उन्होंने कहा कि वह शनिवार को पीएचसी का दौरा करेंगे और मामले की पड़ताल करेंगे.